Showing posts with label Debut movie of Mithila. Show all posts
Showing posts with label Debut movie of Mithila. Show all posts

Sunday, December 16, 2018

Karwaan; इरफ़ान और मिथिला की ये फ़िल्म ज़रूर देखे, light hearted Comedy


#9 Movie of 2018
#Karwaan; A Light Hearted Comedy along with Irrfan Khan

इस फिल्म मे मंझे हुए अभिनेता इरफान खान है जो किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है , फिल्म मे अदाकारा का रोल निभाया है मिथिला पालकर ने;
इन्टरनेट की दुनिया से फ़िल्म ‘कारवां’ के ज़रिये बॉलीवुड में एंट्री करने वाली मिथिला पालकर को लोग बहुत पसंद करते हैं। Web series कलाकार तो है ही लेकिन  उनके कर्ली हेयर्स वाले लुक्स से लेकर उनके अभिनय तक लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया है।
तीसरे लेकिन अहम किरदार को निभाया है दलकीर सलमान ने, जो की center of the story है
फिल्म की कहानी की बात करे तो इसमें अविनाश (दलकीर सलमान) अपने पिता की मौत की सूचना मिलने के बाद अपने दोस्त शौकत (इरफ़ान) के साथ पिता की डैड बॉडी लेने निकलता है और रास्ते मे मिलती है problem पर problem, कोई भी सफर वैसे कभी-भी ख़त्म नहीं होता जैसे आप सोचते है| अविनाश ट्रैजिडी के बीच भटकता हुआ धीरे-धीरे को खुद को समझने लगता है|
साउथ इंडिया की खूबसूरत जगहों पर हुई फिल्म की शूटिंग आप का मन मोह लेंगी| फिल्म के तीनों किरदारों अविनाश, शौकत, तान्या को उनकी जिंदगी की परेशानी से रूबरू करवाती है|

इरफान खान के dialogues फिल्म मे गुदगुदाने का काम बखूबी करते है....
कृति खरबन्दा का भी छोटा सा रोल है जो पसंद आएगा......