Showing posts with label India Loksabha Election Dates 2019. Show all posts
Showing posts with label India Loksabha Election Dates 2019. Show all posts

Sunday, March 10, 2019

Loksabha Election Dates of 2019, UP Districtwise election dates

#LoksabhaElectionDates2019
लोकसभा चुनाव: दुनिया के सबसे बड़े और मजबूूूत लोकतंत्र के सियासी समर का आज शंखनाद हो गया है.  17वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों की एलान कर दिया गया. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और चुनाव आयुक्त सुनील चंद्रा ने बताया कि 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहला चुनाव 11 अप्रैल को होगा और आखिरी 19 मई को होगा. नतीजे गुरूवार 23 मई को घोषित किए जाएंगे. इसी के साथ देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. इसका मतलब है कि सरकार अब कोई घोषणा-उद्घाटन नहीं कर सकती. चुनाव आयोग ने कहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
पहला चरण: 11 अप्रैल ( 91 सीट, 20 राज्य)

दूसरा चरण: 18 अप्रैल ( 97 सीट, 13 राज्य)

तीसरा चरण: 23 अप्रैल ( 115 सीट, 14 राज्य)

चौथा चरण: 29 अप्रैल (71 सीट, 9 राज्य)

पांचवा चरण: 6 मई ( 51 सीट, 7 राज्य)

छठा चरण: 12 मई ( 59 सीट, 7 राज्य)

सातवां चरण: 19 मई ( 59 सीट, 8 राज्य)

लोकसभा- 2014 के नतीजों का हिसाब-किताब

कुल राज्य: 29+7= 36
कब कहां चुनाव - उत्तर प्रदेश
पहला चरण - 11 अप्रैल 
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर

दूसरा चरण  18 अप्रैल 
नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी

तीसरा चरण - 23 अप्रैल 
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत 

चौथा चरण - 29 अप्रैल 
शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिक, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर

पांचवा चरण - 6 मई
धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौसांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा 

छठा चरण - 12 मई
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
 
सातवां चरण - 19 मई
महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्टसगंज।