#NaziaHasan Nazia Hasan
नाज़िया हसन, पाकिस्तान में जन्मी लेकिन भारत मे मशहूर हुई ये सुरो की जादूगर "आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आये"
गाने से रातो रात मशहूर हो गई....
नााज़िया की सफलता का आलम ये था कि 80 के दशक में ये एशिया की नम्बर एक पॉप गायिका बन गई, 6.5 करोड़
एल्बम की प्रतियां बिकने का भी अनूठा रिकॉर्ड नाज़िया के नाम हुआ, डिस्को दीवाने और बूम बूम इनके हिट एल्बम रहे है, UN से सम्बंधित विभाग की ओर से समाजसेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली सुंदर चेहरे, और भली सीरत की मालकिन महज़ 35 साल की उम्र में ही दुनिया को रुख़सत कर गयी