Sunday, January 27, 2019

Priyanka, The Triumph or the Game spoiler


ये तो एक दिन होना ही था, जब कभी भी प्रियंका राजनीति में आती तो उनकी तुलना स्व: श्रीमती इंदिरा गांधी से होनी ही थी, वही haircut, मिलती जुलती छवि और वही साड़ी का उल्टा पल्ला.....

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में सोमवार से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर रही है. इस दौरान वह 'गंगायात्रा' कर 150 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. रास्ते में रुकते हुए वह पांच जगहों पर सभाएं करेंगी.

प्रियंका की तुलना अक्सर उनकी दादी इंदिरा गांधी से होती है. प्रियंका का हेयरस्टाइल, कपड़ों के चयन और बात करने के सलीके में इंदिरा गांधी की छाप साफ नजर आती है. प्रियंका को फोटोग्राफी, कुकिंग, और पढ़ना खासा पसंद है. प्रियंका को बच्चों से खासा लगाव है. उन्होंने ही राजीव गांधी फाउंडेशन के बेसमेंट में बच्चों के लिए लाइब्रेरी शुरू कराई जिसका इस्तेमाल रोजाना कई बच्चे करते हैं.
अब सियासत में आने से ये तो साफ़ हो गया है कि कांग्रेस के पास यूपी में भी एक दमदार चेहरा है, भले ही वो राजनीतिक परिवार से पार्टी को मिला है, जैसे ज्योतिरादित्य और सचिन पायलट
कुल मिलाकर अब यूपी में पुनः अपने गौरव को पाने की डगर पर निकल चुकी है कांग्रेस, टाइम लगेगा लेकिन पहुँचना तो है ही

अब लड़ाई सपा बसपा गठबंधन के लिए मुश्किल हुई है ना कि बीजेपी के लिए, हाँ अगर कांग्रेस स्वर्ण बिरादरी को भरपूर टिकट बांटती है तो जरूर बीजेपी की डगर मुश्किल है.... प्रियंका का यूपी में कांग्रेस को निकट भविष्य में फ़ायदा जरूर होगा....









1 comment:

  1. जिस पीढ़ी को मूर्ख बना कर कांग्रेस वोट मांगती थी वो लगभग समाप्त है और कांग्रेस की असलियत सबको पता है।जिन राज्यो में कांग्रेस की सरकार है वह के स्थानीय नेताओं का प्रभाव है न कि राहुल सोनिया और प्रियंका का।अगर केंद्रीकृत चुनाव व्यवस्था लागू हो जाय तो इनकी औकात इन्हें पता लग जाय जैसे अन्य देशों में होता है।

    ReplyDelete