#WARMovieReview
#BollywoodMovieWar
आज रिलीज हुई फ़िल्म War सही मायनों में इस साल की बेहतरीन एक्शन मूवी है, इस फ़िल्म को आप मिशन इम्पॉसिबल सरीखी कह सकते है, रितिक रोशन का रोल कमोबेश धूम 2 सरीखा ही शानदार लिखा हुआ, अभिनय किया हुआ इस फ़िल्म में नज़र आता है, टाइगर श्रॉफ की अब तक की सबसे अच्छी फ़िल्म है जिसमे टाइगर को सही तरह से पेश किया गया है,
इस बेहतरीन एक्शन मूवी में सस्पेंस ठीक ठाक सा है,
वाणी कपूर को छोटे से हनी ट्रैप रोल के लिये यूज़ किया गया है जो बिल्कुल भी नही जंचता, हाँ वो अलग बात है कि इसमें वो शुद्ध देसी रोमांस और बेफिक्रे का मिक्सचर जैसी लगी, आशुतोष राणा का रोल उनके अभिनय के क़द के हिसाब से कमज़ोर है,
अनुप्रिया गोयनका का रोल अच्छा है, उनका फ़िल्म दर फ़िल्म अभिनय निखरता जा रहा है,
गाने बिना मतलब और बकवास है जो फ़िल्म के किसी काम के नही,
वॉर फ़िल्म पहले हाफ यानी इंटरवल तक फ़ास्ट पेस है, उसके बाद कहीं न कहीं वो रिदम बरक़रार नही रख पाती है, अग़र फ़िल्म के सभी dialougues सुनेंगे और ध्यान से देखेंगे तो तो फ़िल्म में आगे क्या होने वाला है समझ जाएंगे, फ़िर भी सस्पेंस और एक्शन बहुत अच्छा है।
Final Verdict : देखने लायक़ मूवी
3.5 स्टार
आधा अंक अधिक ऋतिक के लिए...
#WarMovie
रिकॉर्डतोड़ फ़िल्म
रिकॉर्ड no. 1 पहले ही दिन इस फ़िल्म ने 52 करोड़ की कमाई कर पहले दिन में सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई,
2. ऋतिक रोशन की किसी फ़िल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग
3. टाइगर श्रॉफ की किसी फ़िल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग
4. छुट्टी के दिन सर्वाधिक कमाई वाली सबसे बड़ी फ़िल्म
#BollywoodMovieWar
आज रिलीज हुई फ़िल्म War सही मायनों में इस साल की बेहतरीन एक्शन मूवी है, इस फ़िल्म को आप मिशन इम्पॉसिबल सरीखी कह सकते है, रितिक रोशन का रोल कमोबेश धूम 2 सरीखा ही शानदार लिखा हुआ, अभिनय किया हुआ इस फ़िल्म में नज़र आता है, टाइगर श्रॉफ की अब तक की सबसे अच्छी फ़िल्म है जिसमे टाइगर को सही तरह से पेश किया गया है,
इस बेहतरीन एक्शन मूवी में सस्पेंस ठीक ठाक सा है,
वाणी कपूर को छोटे से हनी ट्रैप रोल के लिये यूज़ किया गया है जो बिल्कुल भी नही जंचता, हाँ वो अलग बात है कि इसमें वो शुद्ध देसी रोमांस और बेफिक्रे का मिक्सचर जैसी लगी, आशुतोष राणा का रोल उनके अभिनय के क़द के हिसाब से कमज़ोर है,
अनुप्रिया गोयनका का रोल अच्छा है, उनका फ़िल्म दर फ़िल्म अभिनय निखरता जा रहा है,
गाने बिना मतलब और बकवास है जो फ़िल्म के किसी काम के नही,
वॉर फ़िल्म पहले हाफ यानी इंटरवल तक फ़ास्ट पेस है, उसके बाद कहीं न कहीं वो रिदम बरक़रार नही रख पाती है, अग़र फ़िल्म के सभी dialougues सुनेंगे और ध्यान से देखेंगे तो तो फ़िल्म में आगे क्या होने वाला है समझ जाएंगे, फ़िर भी सस्पेंस और एक्शन बहुत अच्छा है।
Final Verdict : देखने लायक़ मूवी
3.5 स्टार
आधा अंक अधिक ऋतिक के लिए...
#WarMovie
रिकॉर्डतोड़ फ़िल्म
रिकॉर्ड no. 1 पहले ही दिन इस फ़िल्म ने 52 करोड़ की कमाई कर पहले दिन में सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई,
2. ऋतिक रोशन की किसी फ़िल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग
3. टाइगर श्रॉफ की किसी फ़िल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग
4. छुट्टी के दिन सर्वाधिक कमाई वाली सबसे बड़ी फ़िल्म
Good analysis
ReplyDeleteWell elaborated
ReplyDeleteVery nicely explained
ReplyDeleteVery nicely explained
ReplyDelete